-->
 PUBG मोबाइल को 90fps और ट्रू 10-बिट HDR सपोर्ट मिलेगा

PUBG मोबाइल को 90fps और ट्रू 10-बिट HDR सपोर्ट मिलेगा

Snapdragon मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी ने अपना एक नया प्रोसेसर Snapdragon 865 लांच करने जा रही है।  यह प्रोसेसेर स्नैपड्रगन 855 के बाद का सबसे तेज़ प्रोसेसर होगा इस प्रोसेसर की खास बात यह है की इसमें स्पीड तो बढ़ी  ही है साथ में इसमें नया फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
यह प्रोसेसर में आपको 5G ,200MP camera और  144 hz  screen  का सपोर्ट मिलेगा , जिससे  मोबाइल बनाने वाली कंपनी ये सब फीचर मोबाइल में शामिल कर  सकते है।  इस प्रोसेसर की खास बात यह है की इसमें 144 hz  डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा जो की आपकी गेमिंग प्रोफॉर्मन्स  को बहुत  बढ़ा देगा। 
साथ में ही Qualcomm ने खुलासा किया है कि PUBG मोबाइल को सच 10-बिट HDR और 90fps मोड के लिए सपोर्ट मिलेगा। 



Snapdragon 865 powered  Pubg Mobile गेम को 90 hz  refresg rate में चलाने की क्षमता  रखता है जिससे आपका  गेम बहुत की स्मूथ चलेगा , अभी pubg  mobile  की सेटिंग्स में आपको सिर्फ HDR का ही ऑप्शन  मिलता है ,पर कुछ दिनों आपको इसमें 10-बिट HDR और 90fps का ऑप्शन मिल जायेगा।

आप क्या सोचते है , pubg में 10-बिट HDR और 90fps मोड के बारे में नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय दें।




0 Response to " PUBG मोबाइल को 90fps और ट्रू 10-बिट HDR सपोर्ट मिलेगा"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article